मीठे अमरूद खाने से होतें हैं शरीर में बहुत ही ज़बरदस्त फायदे
भारत में अमरुद सभी मौसम में पाया जाता है, हाँ बस कभी कम और कभी ज्यादा अमरुद मिलता है इसमें गरीब भी अमरुद खा लेता है तो जानिए अमरुद खाने से शरीर में क्या फायदे होतें हैं !
1). आधे सर के दर्द में - कच्चे
अमरूद
को
पत्थर
पर
घिसकर
उसका
एक
सप्ताह
तक
लेप
करने
से
आधा शीशी आधे
सिर
का
दर्द
का
दर्द
समाप्त
हो
जाता
है।
यह
प्रयोग सुबह ख़ाली पेट करना
चाहिए।
2). भूख बढ़ाने में - अमरूद
के
ताजे
पत्तों
का
रस
10 ग्राम तथा
पिसी
मिश्री
10 ग्राम मिलाकर
21 दिन प्रातः खाली
पेट
सेवन
करने
से
भूख
खुलकर
लगती
है
और
शरीर
की खूबसूरती में बढ़ोतरी होती है |
3). शुगर में - ताजे अमरूद के 100 ग्राम (बीज से अलग किए टुकड़े) टुकड़े लेकर उसे ठंडे पानी में 4 घंटे भीगने दीजिए। इसके बाद अमरूद के टुकड़े निकालकर फेंक दें। इस पानी को मधुमेह के रोगी को पिलाने से लाभ होता है।
4). मुहं के छाले - अमरूद
के
ताजा
पत्ते
में
एक
छोटा-सा
टुकड़ा
कत्था
लपेटकर
पान
की
तरह
चबाने
से
मुंह
के
छाले
ठीक
हो
जाते
हैं।
5). मानसिक तनाव - सुबह शाम
एक
अमरूद
भोजन के बाद खाने
से
पाचन
तंत्र
मजबूत
होता
है।
साथ
ही
चिड़चिड़ापन
एवं
मानसिक
तनाव
दूर
होता
है।
0 Comments