बेसन का पेस्ट लगाने के 4 ज़बरदस्त फायदे और खूबसूरती पाएं एकदम झकास
दोस्तों बेसन स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं, आजकल के समय में सभी केमिकल का फेस पैक
इस्तेमाल कर रहे हैं, जोकि त्वचा के लिए हानिकारक होता है, ऐसे में जो लोग नेचुरल फेस पैक को ढूंढ
रहें हैं तो उनके लिए बेसन का पेस्ट अत्यधिक लाभकारी रहेगा, जानिए कैसे ?
मुरझाई त्वचा के लिए - सूर्य की पराबैंगनी किरणों या फिर प्रदूषण एवं गंदगी के कारण पैदा होने वाली त्वचा की समस्याओं से निपटने के लिए बेसन का पैक लगाना फायदेमंद है। साथ ही यह त्वचा के आसमानी रंग, दाग धब्बे और मुरझाई त्वचा में भी जान डालने के लिए बेहद लाभकारी है।
तैलीय त्वचा के लिए - ओइली त्वचा को सामान्य रखने और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बेसन में गुलाबजल मिलाकर इस्तेमाल करें। इस पैक को लगभग 1 घंटे तक स्किन पर लगाए रखें और बाद में पानी से धो लें। इसके अलावा आप बेसन में दही या मलाई भी मिलाकर उपयोग कर सकते हैं। इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाना सही रहेगा।
रुखी त्वचा के लिए - रूखी और सुखी त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए बेसन के साथ दूध की मलाई, शहद और एक चुटकी हल्दी डालकर पेस्ट बनाकर इसे लगाएं। इससे त्वचा मॉइश्चराइज होगी और चेहरे का रूखापन दूर होकर चेहरा एकदम चमक उठेगा।
चेहरे और त्वचा के छिद्र के लिए - त्वचा पर रोमछिद्र या पोर खुलने से त्वचा में गंदगी जल्दी अन्दर जाती है जिससे मुहांसे या अन्य समस्याएं भी होती है। इससे बचने के लिए बेसन में कुकंबर का रस और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाना फायदेमंद होता है। 12 घंटे इस पेस्ट को लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 3 बार इसे आजमाने से त्वचा के रोमछिद्र बंद होते हैं और त्वचा में कसाव आता है। इसे लगाने का समय रात का हो तो अच्छा होता है !
0 Comments