Dr. Reckeweg R8 Cough Syrup and R9 Cough Drops - Cough syrup and drops – खांसी में उपयोग की जाती हैं !
खांसी का इलाज अगर समय पर नहीं किया जाता तो यह टीबी का रूप ले लेती है ! यह drops और syrup खांसी के रोग में ली जाती है जिस किसी भी व्यक्ति को खांसी,सुखी खासी, पुरानी खांसी, बलगम वाली खांसी, बच्चो बड़ो या बुढो जिस किसी को भी हो सभी को यह दावा आराम देती है ! नई या पुरानी खांसी जैसी भी खांसी हो सभी में फायदा करती है !
इन लक्षणों में आप यह दवाई ले सकते हैं –
अगर आपको यह लक्षण अपने या रोगी के अन्दर दिख रहें है तो यह दवाई ले सकते हैं इससे रोगी को जल्दी ही आराम लगने लगेगा !
1. हलकी खांसी हुई हो और कई दिन तक खुद बे खुद ठीक न हुई हो !
2. खांसी का बढ़ जाना जिससे साँस लेने में दिक्कते आने लगे !
3. दमे की समस्या !
4. लगातार खांसी होना और बढ़ते जाना !
5. बच्चो को खांसी रहना !
6. सर्दी में नजले के साथ खांसी का हो जाना !
7. साँस की नालियों पर सुजन आ जाना !
8. खांसते खांसते गले पर सुजन आ जाना और गला सुख जाना !
9. हलख सुख जाता है और टोनसन हो जाना !
आदि खांसी के जैसे भी लक्षण आपको दिखाई देते है तो आप रोगी को यह दवाई दे सकते है 2 दिनों में आराम लगने लगेगा !
सेवन विधि –
इसका सेवन दिन में 2 से 3 बार करे, आधे कप पानी में इसकी 10-15 बून्द डालकर पिए । अगर समस्या ज़्यादा है तो शुरू में हर 2 से 3 घंटे में पिए
फिर दिन में 2 या 3 बार कर दे । यह दवाई खाना खाने से पहले या बाद
में खाएं खाने और दवाई के बीच कम से कम 30 मिनट का अंतर रखें ! खाने से
पहले और खाली पेट दवा का सेवन करेंगे तो जल्दी फायदा मिलेगा !
सिरप के आपको दो चम्मच सुबह व शाम में लेना है !
परहेज़ –
दवाई लेने के 20 मिनट पहले और 20 मिनट बाद में प्याज़ और लहुसन का
सेवन न करें !
0 Comments