R7 drops Dr. Reckeweg - Liver and Gallbladder Drops | Dr. Reckeweg R1 To R89 Drops | Medicine Media

Dr. Reckeweg R7 Drops - Liver and Gallbladder Drops – लीवर और पित्त की थैली की पथरी निकालने के लिए

लीवर और पित्त की थैली में होने वाली समस्याओं के लिए यह दवाई बहुत ही फायदेमंद है, पित्त स्राव की परेशानी, हेपेटाइटिस की समस्या, पेट की सूजन, भूख की कमी, मुंह में कड़वा स्वाद, पेट फूलना, कब्ज, भोजन के बाद थकावट, जलन, पेट की आदि समस्याओं के लिए यह दवाई लाभदायक है !

जिगर और पित्ताशय की थैली की जैविक और कार्यात्मक शिकायतें, हेपेटोपैथी, कोलेलिस्टोफैथी, पथरी, पित्त स्राव की गड़बड़ी, हेपेटाइटिस, पेट की सूजन, समय से पहले तृप्ति, भूख की कमी, मुंह में कड़वा स्वाद, पेट फूलना, कब्ज, भोजन के बाद बेचैनी, जलन रोगभ्रम।

इन लक्षणों में आप यह दवाई ले सकते हैं –

1.  अगर आपको यह लक्षण अपने या रोगी के अन्दर दिख रहें है तो यह दवाई ले सकते हैं इससे रोगी को जल्दी ही आराम लगने लगेगा !

1. पित्त की थैली में दर्द

2. लीवर में कमी और पेट में गुठली की समस्या

3. पीलिये की समस्या

4. पेट में सुजन

5. लीवर की सुजन

6. पेट फूलना ( कुछ भी खाने पीने के बाद )

7. मुह में कड़वा स्वाद

8. कब्ज़ की समस्या

9. कब्ज़ की वजह से बवासीर के लक्षण

10. पित्त की थैली की पथरी को निकालाने के लिए

11. पित्त की थैली में दर्द को कम करने के लिए

आदि पेट और लीवर, पित्ताशय में समस्या के लिए लाभदायक है !

 

सेवन विधि –

इसका सेवन दिन में 2 से 3 बार करे, आधे कप पानी में इसकी 10-15 बून्द डालकर पिए । अगर समस्या ज़्यादा है तो शुरू में हर 2 से 3 घंटे में पिए फिर दिन में 2 या 3 बार कर दे । यह दवाई खाना खाने से पहले या बाद में खाएं खाने और दवाई के बीच कम से कम 30 मिनट का अंतर रखें ! खाने से पहले और खाली पेट दवा का सेवन करेंगे तो जल्दी फायदा मिलेगा !

 

परहेज़ –

दवाई लेने के 20 मिनट पहले और 20 मिनट बाद में प्याज़ और लहुसन का सेवन न करें !

 

विडियो देखे -

 

Post a Comment

0 Comments