सिरदर्द दूर करने के लिए देसी उपाय
कभी कभी सर दर्द परेशानी का सबब बन जाता है तो उसके लिए आप
11 सफेद मिर्च व 10 ग्राम मिश्री को पीसकर प्रात: लगभग 4 बजे 25 ग्राम दूध की मलाई में मिला के चाट लें और एकाध घंटा और सो जायें | इस प्रयोग को केवल 7 दिन करने से आधासीसी के दर्द व दिन निकलने पर शुरू होनेवाले सिरदर्द में अथवा कैसा भी सिरदर्द हो सभी में आराम मिलता है |