R5 drops Dr. Reckeweg | Dr. Reckeweg R1 To R89 Drops | Medicine Media

Dr. Reckeweg R5 Drops - For stomach problems - पेट सम्बन्धी समस्या के लिए

इन लक्षणों में आप यह दवाई ले सकते हैं - 

1. पेट में गैस की समस्या में आप यह दवाई ले सकते है !
2. हृदय व पेट में जलन होने पर !
3. पेट फूलना, मुँह से दुर्गन्ध आना तथा पेट की सभी तरह की समस्या के लिए !
4. रात में ज्यादा खा लिया है जिससे गैस की समस्या हो गई है और उल्टी भी आ रही है तो यह दवाई अच्छा काम करती है।
5. पेट में गैस, एसिडिटी, तेजाब होना में !
7. पेट का अफरना !
8. कब्ज़ होने पर ले सकते हैं !
9. खाना खाने के बाद पेट में दर्द होना !
10. पेट का बेवजह फूलना !
11. खाना खाने के बाद पेट का फूलना !
आदि इन जैसे लक्षणों में आप यह दवाई ले सकते हैं !

सेवन विधि -

इसका सेवन दिन में तीन से चार बार करें, आधे कप पानी में इसकी 10-15 बून्द डालकर पिए। अगर समस्या ज्यादा है तो शुरू में हर 2 से 1 घंटे में पिए फिर दिन में 3 बार या 2 बार कर दे, यह दवाई खाना खाने से एक घंटे पहले या बाद में लेनी है ।

परहेज़ -

दवाई लेने के बाद प्याज़ और लहसन का उपयोग न करे !

विडियो देखे -


Post a Comment

0 Comments